यूरो क्वालीफायर्स : क्रोएशिया ने स्लोवाकिया को 4-0 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

त्रनवा (स्लोवाकिया), 7 सितम्बर (आईएएनएस)| पिछले साल फीफा विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली क्रोएशिया ने यहां यूरो क्वालीफायर्स के मैच में स्लोवाकिया को 4-0 से हराया। इस जीत के साथ ही क्रोएशिया ग्रुप-ई में नौ अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है जबकि स्लोवाकिया छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्रोएशिया के लिए इस मैच में चार अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किया और मेजबान टीम के प्रशंसकों को निराश होकर मैदान से लौटना पड़ा।


पहले हाफ में क्रोएशिया ने बढ़त बना ली। निकोला व्लासिक ने 45वें मिनट में गोल दागा।

मेहमान टीम ने दूसरे हाफ में शुरुआत से ही दमदार फुटबाल खेली। 46वें मिनट में इवान पेरेसिक ने गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

स्लोवाकिया ने वापसी के कई प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो पाई।


मैच के 72वें मिनट में ब्रूनो पेटकोविक ने 18 यार्ड बॉक्स के अंदर से शानदार गोल दागा।

मुकबला खत्म होने से पहले डिफेंडर देजान लॉर्वेन ने भी मौके का लाभ उठाया और 89वें मिनट में गोल किया।

स्लोवाकिया सोमवार को हंगरी का सामना करेगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)