यूरो क्वालीफायर्स : रोनाल्डो की हैट्रिक से जीता पुर्तगाल

  • Follow Newsd Hindi On  

फारो (पुर्तगाल), 15 नवंबर (आईएएनएस)| करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शानदार हैट्रिक के दम पर पुर्तगाल की फुटबाल टीम ने गुरुवार रात यहां खेले गए यूरो 2020 क्वालीफायर के ग्रुप-बी के मैच में लिथुआनिया की टीम को 6-0 से करारी शिकस्त दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के बाद पुर्तगाल की टीम ग्रुप तालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है और अगले साल होने वाले यूरोपीय चैम्पियनशिप (यूरो कप) के लिए क्वालीफाई करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है।

पुर्तगाल के लिए मैच का पहला गोल सातवें मिनट में पेनाल्टी के जरिए रोनाल्डो ने किया। पहले हाफ में मेजबान टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने में सफल रही। 22वें मिनट में रोनाल्डो ने मुकाबले का दूसरा गोल किया।


दूसरा हाफ पुर्तगाल के लिए और बेहतरीन रहा। 52वें मिनट में अफोंसो फर्नाडिस और चार मिनट बाद मेंडेस ने गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया।

मैच के 63वें मिनट में बर्नाडो सिल्वा को मौका मिला। उन्होंने भी 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल करने में कोई गलती नहीं की।

रोनाल्डो ने 65वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी की। इसी के साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में अपना 98वां गोल भी दागा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)