युवक कांग्रेस ने आम बजट के खिलाफ प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| युवक कांग्रेस ने मौजूदा आर्थिक स्थिति और वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट के खिलाफ शनिवार को यहां एक प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मास्क पहनकर सड़क के बीच में एक संसदीय सत्र का आयोजन किया। यूथ कांग्रेस मीडिया को-ऑर्डिनेटर प्रियदर्शिनी महाराज ने कहा, “यहां बैठकर हम दिखाना चाहते हैं कि कैसे सरकार के खेल के चलते जीएसटी, बेरोजगारी, नोटबंदी और देश के शेयर बाजार में गिरावटर है।”

युवक कांग्रेस कार्यालय के बाहर युवक कांग्रेस का प्रदर्शन खत्म हुआ।


बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए, युवक कांग्रेस अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास ने कहा, “सभी मोचरें पर गिरने के बाद सरकार को चाहिए था कि वह कोई गंभीर कदम उठाती ताकि अर्थव्यवस्था पुन: जीवित हो सके और रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। नरेंद्र मोदी की सरकार ने यह सब करने के बजाए सिर्फ जुमले कहे हैं।”

उन्होंने आम बजट को भी एक जुमला करार दिया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)