Zee News के दफ्तर तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, 28 कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए

  • Follow Newsd Hindi On  
Nearly 1 lakh new cases of Covid-19 revealed in 48 hours in India

ज़ी न्यूज़ (Zee News) के 28 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी चैनल के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने दी है। सोमवार शाम को उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “ज़ी न्यूज़ के मेरे 28 सहकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्र है कि सभी लोग ठीक हैं और ज्यादातर लोगों में लक्षण नहीं हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ और उनके साहस को सलाम करता हूँ।”

सुधीर चौधरी ने ट्वीट के साथ चैनल का एक आधिकारिक बयान भी साझा किया है। अपने बयान में ज़ी न्यूज़ ने कहा कि पिछले शुक्रवार को एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्होंने संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के संपर्क ट्रेसिंग और सामूहिक परीक्षण शुरू किए। चैनल ने कहा है कि हमने संक्रमण को रोकने और कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए आवश्यक सभी नियमों का पालन कर रहे हैं।


बता दें कि 15 मई को सुधीर चौधरी ने अपने शो ‘डीएनए’ में चैनल के एक कर्मचारी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देशभर में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामले 96,169 हो गए हैं, जिनमें से 56,316 सक्रिय हैं, 36,824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 3,029 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 2,715 कोरोना मरीजों के ठीक होने की सूचना मिली है। वर्तमान में रिकवरी रेट 38.29 फीसदी है।


ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल में FIR दर्ज, अपने शो में दिखाया था ‘जिहाद चार्ट’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)