बिहार में आकाशीय बिजली ने फिर बरपाया कहर, 12 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
12 dead due to lightning strikes in Bihar

बिहार में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक बार फिर12 लोगों की मौत हो गई है। जिन 12 लोगों की मौत हुई है उनमें  बेगूसराय में 7, भागलपुर 1, मुंगेर 1, कैमूर 1, जमुई 1 और गया में 1 की मौत हुई है। बिहार में इस मानसून सीजन में 200 से अधिक लोगों की जान वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने से जा चुकी है।

पिछले 25 जून को एक दिन में ही 107 लोगों को वज्रपात में जान गंवानी पड़ी थी। इस बीच भारत सरकार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बिहार में भारी से अत्यंत भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटे बाद बिहार कई इलाकों में भारी बारिश होगी।फिलहाल ये अलर्ट 72 घंटे के लिए जारी किया गया है।


इस बीच जान माल की हानि के साथ साथ यातायात में बाधा और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। खासकर नेपाल से सटे जिलों उत्तर और मध्य बिहार के लिए चेतावनी जारी की गई है। इसके तहत पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका जताई गई है।

इसलिए लोगों से  बिजली चमकने और गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देने पर पक्के घरों में रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि ‘INDRAVAJRA’ ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें, जिससे कि वज्रपात की चेतावनी समय रहते प्राप्त की जा सके।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)