13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन में 6.9 खरब डॉलर का विदेशी निवेश आएगा

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 6 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 5 नवंबर को 2020 चीन की विदेशी निवेश सांख्यिकी विज्ञप्ति जारी की। इसमें कहा गया है कि 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान यानी वर्ष 2016 से 2020 तक अनुमान है कि चीन 6.9 खरब अमेरिकी डॉलर के विदेशी निवेश को आकर्षित करेगा और औसत वार्षिक विदेशी निवेश 12वीं पंचवर्षीय योजना से 10 अरब अमेरिकी डॉलर अधिक है।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेशी निवेश विभाग के प्रधान जोंग छांगछिंग ने कहा कि वर्ष 2016 से 2019 तक चीन ने 1 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि के साथ 5 खरब 49 अरब 60 करोड़ विदेशी निवेश को आकर्षित किया। वर्ष 2017 से 2019 तक तीन लगातार तीन सालों तक दुनिया में दूसरा बड़ा विदेशी निवेश आकर्षित करने वाला देश रहा।


पूंजी प्रवाह के सिकुड़ने की अंतरराष्ट्रीय पृष्ठभूमि में चीन द्वारा आकर्षित विदेशी निवेश का वैश्विक एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) में अनुपात वर्ष 2015 के 6.6 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2019 के 9.2 प्रतिशत तक पहुंचा। और इस साल लगातार बढ़ने की संभावना है।

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से यह भी पता चला है कि 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान विदेशी उद्यमों ने कराधान में कुल 114 खरब युआन का भुगतान किया, जो देश के कर राजस्व में 19.3 प्रतिशत पर काबिज है। और लगभग 4 करोड़ शहरी लोगों को रोजगार के अवसर मिले।

जोंग छांगछिंग ने कहा कि 14वीं पंचवर्षीय योजना अवधि की विदेशी निवेश उपयोग योजना के अनुसार चीनी वाणिज्य मंत्रालय पूर्व-स्थापना राष्ट्रीय उपचार और नकारात्मक सूची व्यवस्था का कार्यान्वयन करेगा, नए विदेशी निवेश कानून के अनुकूल विदेशी निवेश प्रबंधन प्रणाली की स्थापना बढ़ाएगा, मुक्त व्यापार पायलट क्षेत्र को सुधार व खुलेपन की और बड़ी स्वायत्तता देगा। साथ ही हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह के निर्माण को बढ़ावा देते हुए खुलेपन के लिए नई हाइलैंड का निर्माण भी किया जाएगा।


(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)