Jaipur Civic Polls: 21 वर्षीय असमां खान बनीं सबसे कम उम्र की पार्षद, अपनी पढ़ाई रखेंगी जारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Jaipur Civic Polls: 21 वर्षीय असमां खान बनीं सबसे कम उम्र की पार्षद, अपनी पढ़ाई रखेंगी जारी

Jaipur Civic Polls: असमां खान (Asma Khan) पहली बार चुनाव लड़कर महज 21 साल की उम्र में सबसे कम उम्र की पार्षद बन गई हैं। पार्षद बनने वाली असमां ने निगम चुनाव से अपने राजनीति करियर को शुरु किया है। असमां खान ने कांग्रेस के टिकट पर राजधानी जयपुर के हैरिटेज नगर निगम के वार्ड नंबर 81 से चुनाव जीता है।

असमां बीए फाइनल ईयर की छात्रा हैं और इस जीत के वो बेहद खुश नजर आ रही हैं। राजनीति में करियर को लेकर उन्होंने कहा कि, परिवार वालों के कहने पर पार्षद का चुनाव लड़ा है। जीत से उत्साहित असमा खान का कहना है कि वे जरूरतमंदों की हर मुमकिन मदद करेगी।


उन्होंने कहा कि, मैं शुरू में डरी हुई थी लेकिन मेरे परिवार ने मेरा समर्थन किया। यहां तक ​​कि जनता ने भी उनके प्यार की बौछार की और मुझे चुनाव प्रचार के दौरान उनकी दुर्दशा के बारे में बताया। मेरे क्षेत्र में कचरा और स्ट्रीट लाइट जैसी कुछ प्रमुख समस्याएं हैं और मेरा ध्यान अगले पांच वर्षों में विकास पर काम करना होगा।

बता दें कि असमां मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं। उन्होंने बताया कि, वैसे इस वार्ड के कई दावेदार थे, लेकिन युवा और विधार्थी होने का उन्हें फायदा मिला। इसके कारण कांग्रेस ने उनको अपना उम्मीदवार बनाया। असमां ने कहा कि पार्षदी करने के साथ साथ वो अपनी पढ़ाई भी जारी रखेंगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)