बिहार में 35 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर का लाभ, अबतक 20 लाख के अकाउंट में भेजे पैसे

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार में 35 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फ्री सिलेंडर का लाभ, अबतक 20 लाख के अकाउंट में भेजे पैसे

केंद्र सरकार ने बिहार की महिलाओं को लॉकडाउन के बीच उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडर के  पैसे देने शुरू कर दिए हैं। बिहार (Bihar) में उज्ज्वला योजना (Ujjwala scheme) के तहत 35.64 लाख महिला उपभोक्ताओं में से 20.17 लाख महिलाओं के बैंक खातों में मुफ्त गैस सिलेडर के लिए राशि भेज दी गयी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार इसके तहत 14.2 किलो के सिलेंडर के लिए 830 रु. और 5 किलो के लिए 305 रु. खाते में भेजे जा रही है। शेष 15.47 लाख के खाते में भी एक-दो दिन के अंदर राशि चली जायेगी। इनमें से अभी तक केवल 3.18 लाख उपभोक्ताओं ने ही वितरक के यहां गैस सिलेंडर (Gas Cylinders) बुक कराया है।


उज्ज्वला योजना के गरीब उपभोक्ताओं से राशि प्राप्ति की सूचना के साथ ही गैस सिलेंडर बुक कराने और बैंक से राशि निकाल कर अपने पास रखने की अपील की गई है, ताकि डिलीवरी के समय वे भुगतान कर सके। ऑयल कंपनियों से भी कहा है कि गरीबों के घर तक शीघ्र गैस सिलेंडर पहुंचाया जाए, ताकि इस आपदा काल में केन्द्र सरकार द्वारा की जा रही मदद से गरीब लाभांवित हो सकें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)