448 इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स की लागत 4.02 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्र की बुनियादी ढांचा की कम से कम 448 ऐसी परियोजनाएं हैं जिनकी लागत 21 फरवरी, 2021 तक बढ़ कर 4.02 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।

सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की मासिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 539 परियोजनाएं तय समय से पीछे चल रही हैं।


रिपोर्ट में कहा गया है कि 1,739 परियोजनाओं के कार्यान्वयन की कुल मूल लागत 22,18,210.29 करोड़ रुपये थी और उनकी प्रत्याशित समापन लागत 26,20,618.44 करोड़ रुपये होने की संभावना है, जो कि कुल लागत 4,02,40,000.15 करोड़ रुपये (मूल लागत का 18.14 प्रतिशत) को दर्शाती है।

जनवरी 2021 तक इन परियोजनाओं पर खर्च 12.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जो परियोजनाओं की अनुमानित लागत का 46.92 प्रतिशत है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 1,739 परियोजनाओं में से 12 परियोजनाओं का काम निर्धारित समय से आगे चल रहा है, 247 प्रोजेक्ट्स निर्धारित समय पर चल रहे हैं, जबकि 539 परियोजनाओं में विलंब हो रहा है। 448 परियोजनाओं की लागत अधिक बढ़ गई है। 209 परियोजनाओं के पूरा होने में न केवल विलंब हो रहा है, बल्कि इनकी लागत भी बढ़ रही है।


बहरहाल, मासिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर परियोजनाओं के पूरा होने की अवधि की ताजा समीक्षा की जाती तो विलंबित परियोजनाओं की संख्या 401 तक घट जाती। विडंबना तो यह है कि 941 परियोजनाओं के बारे में न तो यह पता है कि ये कब ये शुरू हुईं और न ही इनके पूरा होने की कोई अनुमानित अवधि बताई गई है।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)