केरल में 91 साल के बुजुर्ग ने कोरोना से जीती जंग, मेडिकल स्टाफ ने भावुक होकर की विदाई

  • Follow Newsd Hindi On  
केरल में 91 साल के बुजुर्ग ने कोरोना से जीती जंग, मेडिकल स्टाफ ने भावुक होकर की विदाई

केरल (Kerala) के कोट्टायम जिले के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज (Kottayam Medical College) अस्पताल में कोरोना के 91 और 88 साल के दंपति को इलाज के बाद छुट्टी दे दी है। ये दंपति लगभग एक महीने से भर्ती थे। कोरोना से जंग लड़कर पूरी तरह स्वस्थ हो गए। सोमवार को अस्पताल (Kottayam Medical College) से डिस्चार्ज हुए तो गेट पर इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ उन्हें विदाई देने के लिए पहुंच गया। डॉक्टरों ने ताली बजाकर बुजुर्ग दंपती को विदाई दी, इस दौरान वे अपने आंसू भी नहीं रोक पाए।

कोरोना के अलावा दपंति गंभीर बिमारी से जूझ रहे थे

थॉमस (91) और उनकी पत्नी मरियम्मा (88) पहले से ही उम्र संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान ही थॉमस को एक बार हार्ट अटैक भी आया, उन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ रही। मरियम्मा को भी यूरिनरी इंफेक्शन के साथ-साथ बैक्टीरियल इंफेक्शन भी हो गया। जो नर्स उनका ध्यान रख रही थी वो भी कोरोना पॉजिटिव निकली। हालांकि पिछले हफ्ते दोनों की हालत स्थिर हुई और उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई


बुजुर्ग दंपती से डॉक्टरों को हो गया था लगाव

आखिरकर उन्हें वेंटिलेटर में रखना पड़ा। इस बीच उन्हें हार्ट अटैक भी आया। वहीं उनकी पत्नी मरियम्मा को यूरिनरी इंफेक्शन हो गया। पिछले हफ्ते दोनों बीमारी से रिकवर हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली। इतने लंबे समय तक इलाज करने की वजह से डॉक्टरों और स्टाफ को उनसे लगाव हो गया था। इसी वजह से जब दंपती डिस्चार्ज हुआ तो उन्हें विदाई देने डॉक्टर गेट पर आ गए। यह पल इतना भावुक था कि वे अपने आंसू नहीं रोक पाए।

केरल के वित्तमंत्री ने की मेडिकल स्टाफ की तारीफ

केरल के वित्तमंत्री थॉमस इसाक ने इसे मेडिकल स्टाफ के समर्पण और उनकी दक्षता का गवाह बताया। साथ ही साथ केरल पब्लिक हेल्थ सिस्टम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हम होंगे कामयाब।’ वित्तमंत्री ने ट्वीट करके बुजुर्ग दंपती के ट्रीटमेंट के लिए हेल्थकेयर सर्विस की जमकर सराहना की।


लॉकडाउन: शराब नहीं मिलने से बढ़ रहे खुदकुशी के मामले, ऑनलाइन बिक्री करेगी केरल सरकार!

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)