पेटीएम अपना यात्रा व्यवसाय बढ़ाने को 250 करोड़ निवेश करेगी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)| डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अगले छह महीनों के दौरान अपने यात्रा व्यवसाय (ट्रैवल बिजनेस) में 250 करोड़ रुपये निवेश करेगी। वन 97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाली कंपनी के अनुसार, इसने केवल तीन साल के अंदर ही 10 करोड़ से अधिक टिकट बेच दिए हैं।
 

पेटीएम ट्रेवल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक राजन ने कहा, “हम 65 फीसदी नए ग्राहकों के साथ टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में मजबूत वृद्धि बनाए हुए हैं। यह निवेश हमें ट्रेवल बुकिंग के मामले में और आगे बढ़ने में मदद करेगा।”


कंपनी ने दावा किया कि वह हर महीने 60 लाख से अधिक यात्रा टिकट बेचती है और चालू वित्तवर्ष में इसे 100 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य बना रही है।

पेटीएम 1.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ भारत में एक प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग कंपनी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।

अपनी स्थापना के बाद से पेटीएम ट्रैवल ने कई तरह की स्कीम लाकर ग्राहकों को आकर्षित किया है। इनमें 99 रुपये में फ्लाइट और नौ रुपये में बस की यात्रा कैंसल कराना शामिल है। इसके अलावा फ्लाइट टिकट को कैंसल कराने की प्रक्रिया में कोई भी राशि न लेना भी मुख्य तौर पर शामिल है। कंपनी विभिन्न मामलों में तत्काल रिफंड की सुविधा भी देती है।


राजन ने कहा, “हमारे ग्राहकों ने फ्लाइट और बस टिकट बुकिंग को कैंसल कराने की सुविधा से 60 करोड़ से अधिक रुपयों की बचत की है।”

कंपनी ने 300 से अधिक सदस्यों की एक टीम के साथ अपने यात्रा व्यवसाय के संचालन के लिए बेंगलुरू शहर चुना है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)