State Bank of India: दूसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 6 गुना बढ़ा, शेयरों में 8 फीसदी की उछाल

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI SO Recruitment 2020 Apply online for Specialist Officer post

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को चालू वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 6 गुना बढ़ गया है। बैंक ने कहा है कि 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 3,375.40 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ने 576.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

SBI ग्रुप को 89,3471.91 करोड़ की आय

SBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में SBI ग्रुप की आय बढ़कर 89,347.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 79,302.72 करोड़ रुपए की आय रही थी। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता भी सुधरी है। 30 सितंबर तक बैंक का सकल एनपीए गिरकर सकल ऋण का 7.19 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 9.95 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए भी 4.84 प्रतिशत से गिरकर 2.79 प्रतिशत पर आ गया। एकल आधार पर, एसबीआई का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में लगभग तीन गुना बढ़कर 3,011.73 करोड़ रुपये रहा।


शेयरों में 8 फीसदी का उछाल

दूसरी तिमाही में मुनाफे में 6 गुना की बढ़ोतरी के बाद SBI के शेयरों में उछाल आ गया है। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बैंक के शेयरों में 8 फीसदी तक का उछाल देखा जा रहा है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई में एसबीआई के शेयर 8.10 फीसदी के उछाल के साथ 284 रुपए प्रति शेयर और एनएसई में यह 8.24 फीसदी के उछाल के साथ 284.15 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)