झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: तैयारियां पूरी, चुनाव आयोग कभी भी कर सकता है चुनाव का ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: 10 जनवरी से पहले बज सकती है विधानसभा चुनाव की डुगडुगी

महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के बाद अब चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। निर्वाचन आयोग (ECI) तैयारियों की समीक्षा के बाद आज-कल में तारीखों का एलान करेगा। चुनाव की घोषणा सोमवार-मंगलवार को होगी।

उम्मीद की जा रही है कि राज्‍य चुनाव आयोग से मिले फीडबैक के आधार पर चार-पांच चरणों में झारखंड में चुनाव होगा। बीते दिनों नई दिल्ली में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे और डीजीपी कमल नयन चौबे से आयोग ने सुरक्षा बलों की उपलब्धता की जानकारी ली। मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।


पांच हेलीकॉप्टर, एक एयर एंबुलेंस और 200 कंपनी सुरक्षा बल

जानकारी के मुताबिक झारखंड में अगर तीन चरणों में चुनाव कराए जाते हैं तो 400 कंपनी सुरक्षा बल की जरूरत होगी। इस तरह चार चरण में 300 तथा पांच चरण में चुनाव कराने के लिए 200 कंपनियों की मांग चुनाव आयोग से की गई है। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पांच हेलीकॉप्टर तथा एक एयर एंबुलेंस की मांग भी चुनाव आयोग से की गई।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)