किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लागत घटाने, पैदावार बढ़ाने की जरूरत : तोमर (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 कलोल (गुजरात), 3 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र तोमर ने रविवार को कहा कि किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए खेती की लागत कम करने और फसलों की पैदावार बढ़ाने की जरूरत है।

 कृषि मंत्री यहां इफको के संयंत्र में नैनो प्रौद्योगिकी से तैयार किए गए नैनो नाइट्रोजन, नैनो जिंक और नैनो कॉपर का क्षेत्र परीक्षण आरंभ करने को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।


इफको ने बताया कि इन उर्वरकों से किसानों को अपनी उर्वरक की लागत 50 फीसदी कम करने में मदद मिलेगी जबकि फसलों के पैदावार में 15 से 30 फीसदी की वृद्धि होगी। कृषि मंत्री ने इसके लिए इफको की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री डी. बी. सदानंद गौड़ा ने देश की अग्रणी सहकारी संस्था इफको की गुजरात के कलोल स्थित इकाई में नैनो प्रौद्योगिकी आधारित नैनो नाइट्रोजन, नैनो जिंक और नैनो कॉपर का लोकार्पण करते हुए इसके क्षेत्र परीक्षण की घोषणा की।

देश की अग्रणी उर्वरक सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स को-ऑपरेटिव (इफको) की कलोल इकाई स्थित अत्याधुनिक नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में देसी तकनीक से इन उर्वरकों को विकसित किया गया है।


गौड़ा ने नैनो उर्वरक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘ग्रीन परियोजना’ बताते हुए कहा कि इन उर्वरकों का इस्तेमाल किए जाने से न सिर्फ किसानों की आमदनी दोगुनी करने में मदद मिलेगी, बल्कि ये मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने और उसकी गुणवत्ता में सुधार लाने में भी सहायक होंगे।

नैनो प्रौद्योगिकी आधारित उर्वरक बनाने की दिशा में इफको के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उर्वरक के क्षेत्र में निरंतर नए प्रयोग करने की जरूरत है।

इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 34 प्रगतिशील किसानों ने भी हिस्सा लिया, जिनमें कई पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किसान भी शामिल थे।

इफको ने बताया कि परंपरागत रासायनिक उर्वरकों की तुलना में नैनो उर्वरकों की जरूरत 50 फीसदी कम होती है, जबकि फसलों की पैदावार में 15 से 30 फीसदी की वृद्धि होती है और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है। पर्यावरण हितैषी इन उर्वरकों के प्रयोग से ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आती है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)