अयोध्या फैसले पर PM मोदी का देश के नाम संबोधन- नए भारत में भय, कटुता, नकारात्मकता का कोई स्थान नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus: कोरोना पर आज सार्क देशों के नेताओं से चर्चा करेंगे पीएम मोदी

PM Modi’s Address To The Nation: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने आज अपना फैसला सुनाया। इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 6 बजे देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या फैसले से हमें सीख लेनी चाहिए।

अपने संबोधन में उन्होंने देश की जनता से शांति, सौहार्द और सद्भाव का महौल बनाने की अपील की, पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज जो फैसला सुनाया दशकों पुरानी समस्या सुलझ गई। इस फैसले के बाद जिस प्रकार हर वर्ग, समुदाय के लोगों ने जिस तरीके से इसे स्वीकार किया है, वह भारत की विविधता में एकता को दर्शाता है। गर्व होता है कि हजारों साल बाद भी किसी को विविधता में एकता को समझाना होगा तो वह इस घटना का जरूर उल्लेख करेगा।


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित जमीन को रामलला विराजमान को देने का फैसला सुनाया है। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन दी जाए।



(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)