अयोध्या फैसले के 1 दिन बाद एनएसए ने अंतरधार्मिक बैठक की

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)| अयोध्या फैसले के एक दिन बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सभी धर्मो के नेताओं की अपने आवास पर बैठक आयोजित की।

  डोभाल के आवास पर रविवार को हुई अंतर धार्मिक बैठक में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद व स्वामी चिदानंद सरस्वती मौजूद थे। वहां बाबा रामदेव व स्वामी परमात्मानंद भी मौजूद रहे। मजलिस-ए-मुशावरत के नावेद हामिद और जमात-ए-इस्लामी हिंद के सलीम इंजीनियर भी बैठक का हिस्सा रहे।


यह बैठक अवधेशानंद गिरी, स्वामी परमात्मानंद व बाबा रामदेव के साथ एनएसए की बैठक के एक दिन बाद हुई है। शनिवार की बैठक अयोध्या फैसले पर चर्चा के लिए हुई थी, जो एक घंटे तक चली थी।

रविवार की अंतर धार्मिक बैठक अयोध्या फैसले के बाद खास तौर से शांति के संदेश को बढ़ावा देने के लिए हुई है।

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या में विवादित भूमि पर राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में फैसला दिया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)