दो दिनों के बाद थोड़ी सुधरी दिल्ली की हवा, रविवार को बारिश की संभावना

  • Follow Newsd Hindi On  
दो दिनों के बाद थोड़ी सुधरी दिल्ली की हवा, रविवार को बारिश की संभावना

नई दिल्ली | देश की राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचाकांक (एक्यूआई) 404 के साथ शनिवार की सुबह को प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है। स्थानीय वायु के चलने के कारण प्रदूषण का स्तर गिरा है। शुक्रवार को एक्यूआई का स्तर 528 से भी अधिक था।

सफर इंडिया के अनुसार, सुधार के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण कारक काम कर रहे हैं। इसमें पहला कारक यह है कि आगामी तीन दिनों के लिए स्थानीय दिल्ली की हवा की गति में वृद्धि की संभावना व्यक्त की गई है।


इससे वेंटिलेशन बढ़ेगा और हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हो सकता है। वहीं दूसरा कारक है कि पराली के धुएं को लाने वाली वायु की दिशा अब उत्तर की ओर हैं, जिससे उसका धुआं राजधानी की ओर नहीं आएगा।

पूवार्नुमान में कहा गया है कि हल्की बारिश होने की स्थिति में सुधार हुआ है और रविवार तक हल्की बारिश हो सकती है।


दिल्ली में ऑड-ईवन के बावजूद प्रदूषण का स्तर खतरनाक : सुप्रीम कोर्ट


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)