दुष्कर्मियों को उम्रकैद मिले, मृत्युदंड नहीं : वहीदा रहमान

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| वरिष्ठ अभिनेत्री वहीदा रहमान का मानना है कि दुष्कर्मियों के लिए उचित सजा उम्रकैद है, न कि मृत्युदंड। तेलंगना सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बारे में उनकी राय पूछे जाने पर 81 वर्षीय वरिष्ठ अभिनेत्री ने कहा, “मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि दुष्कर्म जैसे अपराध माफी के लायक नहीं हैं, लेकिन मुझे यह भी लगता है कि हमें किसी की जान लेने का हक नहीं दिया जाना चाहिए। हमें उन्हें (दुष्कर्म के आरोपियों को) उम्रकैद की सजा देनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें ऐसे मामलों में कानूनी प्रक्रिया का पालन भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि जब वे रंगे हाथों पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ मामला दर्ज ही क्यों करना? ऐसा कर पैसे की बर्बादी ही होती है। इसलिए बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के उन्हें उम्रकैद की सजा दी जानी चाहिए।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)