UPTET Admit Card 2019: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar CET BEd 2020 का एडमिट कार्ड आज जारी होने की संभावना, ऐसे करें डाउनलोड

UPTET Admit Card 2019: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) 2019 के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड दोपहर बाद जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो updeled.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी। साथ ही परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जो प्राथमिक कक्षाओं (1 से 5) को पढ़ाना चाहते हैं और पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जो उच्च प्राथमिक कक्षाओं (6 से 8) को पढ़ाना चाहते हैं।


UPTET 2019 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी सबमिट करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब इसे डाउनलोड कर लें।

UPTET 2019 के लिए कुल 16,34,249 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों को किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। एनआईसी से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 10,68,912 और उच्च प्राथमिक स्तर में 5,65,337 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है। 5,78,376 अभ्यर्थियों ने सिर्फ प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन किया है जबकि 74,801 अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल होना चाहते हैं। 4,90,536 अभ्यर्थियों ने दोनों स्तर की परीक्षा के लिए फार्म भरा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)