सीएए विरोध : ताजनगरी आगरा सुरक्षा के घेरे में

  • Follow Newsd Hindi On  

 आगरा, 15 दिसंबर (आईएएनएस)| नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर हो रहे विरोध के मद्देनजर अलीगढ़ से लेकर आगरा तक इसका प्रभाव फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारियों ने यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संवेदनशील स्थानों का दौरा कर रहे हैं, फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं और इसके साथ ही बेहद संवेदनशील जगहों के रूप में पहचाने जाने वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।


अधिकारियों के मुताबिक, ऐतिहासिक स्मारकों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

एक अधिकारी ने कहा, “पर्यटक यहां बड़ी संख्या में आ रहे हैं और किसी भी प्रकार के तनाव का कोई डर नहीं है।”

टूरिस्ट गाइड वेद गौतम के मुताबिक, शनिवार को ताज महल आने वाले पर्यटकों की संख्या 30,000 के पार पहुंच गई। सर्दी की छुट्टियों के चलते देशभर से पर्यटकों, खासकर विद्यार्थियों का यहां तांता लगा हुआ है।


शहर में स्थिति शांतिपूर्ण है, हालांकि इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि यदि यहां की आबादी के एक हिस्से ने विरोध प्रदर्शन को चुना तो तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

अधिनियम में संशोधन के आलोचक एक स्थानीय कांग्रेस नेता मोदी सरकार के खिलाफ लोगों को जुटाने में उनकी विफलता राज्य में योगी सरकार के लिए राहत के रूप में सामने आई है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)