अजब प्रेम की गजब कहानी: सिद्धार्थ ने संजना बनकर रवि से की दोस्ती, 3 साल में लगाया लाखों का चूना

  • Follow Newsd Hindi On  
अजब प्रेम की गजब कहानी: सिद्धार्थ ने संजना बनकर रवि से की दोस्ती, 3 साल में लगाया लाखों का चूना

आयुष्मान खुराना की हाल ही में एक फिल्म आई थी – ड्रीमगर्ल। इस फिल्म में वह लड़की की आवाज निकालते हैं और अपने इसी टैलेंट की बदौलत कई लोगों के सपनों की रानी बन जाते हैं। अब एक ऐसी ही कहानी सामने आई है। लेकिन ये कहानी फिल्मी नहीं, असली है। इसमें भी लड़की की आवाज निकालने वाले सिद्धार्थ ने संजना बनकर रवि नाम के एक युवक को फंसाया और तीन साल तक घुमाता रहा। बात पुलिस और कचहरी तक पहुँच गई तो अब इस मामले का पर्दाफाश हुआ है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के हरदा जिले के रहने वाले सिद्धार्थ पटेल ने तीन साल पहले फेसबुक पर संजना नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाया। फिर उसने जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले रवि इनाणिया से फेसबुक पर दोस्ती की। उसने खुद को दिल्ली की संजना बताया। सिद्धार्थ ने रवि को पहले मैसेज में ‘Hi’ लिखकर भेजा। लेकिन सच्चाई से अनजान रवि को क्या पता था कि दो अक्षर के इस ‘Hi’ से उसकी जिंदगी में हाय लगने वाली है।


धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर बात शादी तक पहुंच गई। इस दौरान सिद्धार्थ उससे लड़की की आवाज में ही बात करता रहा। शादी की चर्चा शुरू हुई तो उसने कुंडली में शनि और मंगल का दोष बताते हुए रवि से चार बार में 10 हजार 400 किमी नर्मदा नदी की यात्रा भी करवा ली। इतना ही नहीं, सिद्धार्थ खुद को संजना का भाई बताकर रवि से न सिर्फ मिला, बल्कि तीन साल में रवि के पैसों से उसके साथ ही कई जगह घूमा। लाखों रुपए फूंक देने के बाद भी जब रवि संजना से नहीं मिल पाया तो तंग आकर उसने पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने सोमवार को उसे सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है। उसने पूछताछ में जो खुलासे किए हैं, वे किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी हरदा के भंवर तालाब हंडिया गांव का रहने वाला है। वह गृह मंत्री अमित शाह की आवाज भी निकाल लेता है।

लड़कियों की आवाज निकालने में महारथी सिद्धार्थ ने संजना का पूरा काल्पनिक परिवार भी तैयार किया। वह फोन को कॉन्फ्रेंसिंग पर लेकर सबकी आवाज में बात करता था। अलग-अलग 9 सिम से संजना, उसकी बुआ, मौसी, भाई, पिता और सौतेली मां बनकर भी बात करता था। अलग-अलग आवाज सुनकर रवि को यकीन होता गया। फोन पर रवि को लगता था कि वह संजना से ही बात कर रहा है। कभी उसका भाई सिद्धार्थ, संजना की तबीयत खराब बताता। यह भी कहता कि संजना की अच्छी सेहत के लिए नर्मदा परिक्रमा, कामाख्या माता, ओंकारेश्वर में परिक्रमाएं और तंत्र-मंत्र करने होंगे। शादी की उम्मीद में रवि ने तीन सालों में करीब 1 लाख से ज्यादा किलोमीटर की यात्राएं की। लेकिन रवि कभी संजना से मिला नहीं और न ही वीडियो कॉलिंग पर उनकी बात हुई।


सिद्धार्थ ने जज के सामने निकाली संजना की आवाज

पुलिस ने सोमवार को सिद्धार्थ और रवि को आमने-सामने बैठाकर क्रॉस एक्जामिन किया। जब सिद्धार्थ ने संजना की ऑडियो की हूबहू आवाज निकाली तो वहां मौजूद अधिकारी भी दंग रह गए। हालांकि, रवि मानने को तैयार नहीं है। उसने कहा- हां यह आवाज मेरी संजना की ही है, लेकिन ये सिद्धार्थ संजना नहीं है।रवि का कहना है- ‘सिद्धार्थ को तो सजा मिल जाएगी। लेकिन मेरा क्या होगा? मैं संजना से इतना जुड़ चुका हूं कि बरसों तक उसे भुला नहीं पाऊंगा।’

रवि को लेकर हरदा जा सकती है पुलिस

इस अजीबोगरीब मामले की जांच में पुलिस जुटी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रवि व सिद्धार्थ की ओर से बताए गए तथ्यों की जांच व मामले की पड़ताल के लिए टीम काे हरदा व अन्य क्षेत्रों में भेजा जाएगा, जिससे स्पष्ट किया जा सके कि संजना या जो भी अन्य चरित्र इस केस में सामने आ रहे हैं, वे वास्तव में हैं या नहीं। वहीं अभी इन दोनों का क्रॉस एग्जामिन पूरा नहीं हुआ है। सात दिन की रिमांड पर इन दोनों को और सामने लाया जा सकेगा। वहीं यह भी जांच की जा रही है कि सिद्धार्थ की ओर से कहीं और से तो इस तरह की ठगी नहीं की गई।


मध्य प्रदेश: सरपंच ने एक ही साथ पत्नी और साली से रचाई शादी, बताई ये वजह

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)