कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी को दिखाए काले झंडे

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 12 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया, उन्हें काले झंडे दिखाए और ‘गो बैक’ के नारे लगाए। यह घटना तब हुई, जब प्रधानमंत्री कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने के समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए नेताजी इंडोर स्टेडियम में प्रवेश कर रहे थे।

कार्यक्रम स्थल पर मुट्ठी भर कांग्रेसी कार्यकर्ता यहां वीआईपी गेट के समक्ष एकत्रित हो गए और भारी पुलिस दल की मौजूदगी में प्रधानमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।


हाथों में काला कपड़ा लिए वे ‘गो बैक मोदी’ के नारे लगा रहे थे। आवक पुलिसकर्मी भी कुछ देर बाद हरकत में आए और प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बल पूर्वक पुलिस बैरिकेड्स को लांघ कर वे स्टेडियम में घुसने का प्रयत्न करने लगे।

पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को पकड़ लिया। उन्हें लालबाजार शहर के पुलिस मुख्यालय ले जाया गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)