फिंच, हैरिस की साझेदारी महत्वूपर्ण रही : टिम पेन

  • Follow Newsd Hindi On  

पर्थ, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत को दूसरे टेस्ट मैच में यहां 146 रनों की करारी शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करने के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा कि पहली पारी में सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और मार्कस हैरिस के बीच हुए शतकीय साझेदारी जीत-हार के बीच का अंतर रही। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे जिसमें फिंच (50) एवं हैरिस (70) के बीच पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई थी।

पेन ने कहा, “मुझे अभी काफी राहत मिली है, पहली टेस्ट जीत के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा। दोनों टेस्ट मैच बहुत मुश्किल रहे और जीत पाकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है।”


उन्होंने कहा, “दो ऐसी टीमें मुकाबला कर रही थीं जिनकी तेज गेंदबाजी बहुत अच्छी है। पिच काफी तेज थी और ऐसा प्रतीत हुआ कि रोलर चलने से उस पर काफी फर्क पड़ा। हम पहले दिन बहुत चिंतित थे, फिंच एवं हैरिस ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और शायद वहीं जीत और हार के बीच का अंतर साबित हुई।”

सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)