तूफान ‘फेथाई’ से ओडिशा में बारिश जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

 भुवनेश्वर, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ के प्रभाव में मंगलवार को भी ओडिशा के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है।

  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सोमवार को आंध्र प्रदेश पहुंचा चक्रवाती तूफान ओडिशा के कई इलाकों में कमजोर पड़ गया है लेकिन इसकी वजह से भारी बारिश जारी है।


आईएमडी ने कहा कि अगले 12 घंटों के दौरान ओडिशा में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी ने मछुआरों को अगले 12 घंटों तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा में समुद्र से दूर रहने की सलाह दी है।

विशेष राहत आयुक्त बिष्णुपदा सेठी ने कहा कि झारसुगुडा में 75.3 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई है जबकि संबलपुर में 73.5 मिमी और सुंदरगढ़ 71.8 मिमी बारिश हुई है।


सेठी ने कहा कि जिला कलेक्टरों द्वारा क्षतिपूर्ति मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर किसानों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि (एसडीआरएफ) से पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)