आव्रजन आर्थिक विकास का ‘शक्तिशाली चालक’ : गुटेरेस

  • Follow Newsd Hindi On  
आव्रजन आर्थिक विकास का 'शक्तिशाली चालक' : गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र,  संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि आव्रजन आर्थिक विकास का एक ‘शक्तिशाली चालक’ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरां प्रमुख के हवाले से बताया, “आव्रजन लाखों लोगों को नए अवसरों की तलाश करने का मौका देता है जिससे दोनों पक्ष समान रूप से लाभान्वित होते हैं।”

गुटेरेस ने हर साल 18 दिसंबर को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय आव्रजन दिवस पर यह संदेश दिया।


साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर आव्रजन का ठीक से प्रबंधन नहीं किया जाता है तो यह समाज के भीतर और उसके बीच विभाजन कर सकता है और सरकार के प्रति अविश्वास पैदा करता है।

अंतर्राष्ट्रीय आव्रजन पर एक साझा दृष्टिकोण पर संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक समझौते का जिक्र करते हुए गुटेरेस ने कहा, “इस महीने दुनिया ने सुरक्षित, व्यवस्थित और नियमित आव्रजन के लिए ग्लोबल कॉम्पैक्ट (जीसीएम) को अपनाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।”

उन्होंने कहा, “संयुक्त राष्ट्र सदस्यों द्वारा भारी समर्थन वाला कॉम्पैक्ट हमें प्रवासन की वास्तविक चुनौतियों का समाधान करने और इसके कई लाभों को उठाने में मदद करेगा।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)