पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने पर दलाई लामा ने पत्र लिखकर जताई सहानुभूति

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति सहानुभूति और चिंता व्यक्त की, जो कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे एक पत्र में, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा ने कहा, “मैं प्रार्थना करता हूं कि आप तेजी से रिकवरी (जल्द स्वस्थ) करेंगे।” दलाई लामा ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, मेरा आपके प्रति बहुत सम्मान है और मैं आपको अपने एक पुराने मित्र के रूप में मानता हूं।”

दलाई लामा ने यह भी उम्मीद जताई कि हम कोरोनावायरस महामारी की चुनौतियों से जल्द ही निपट लेंगे, जो दुनिया भर में हर देश के लिए खतरा बनकर उभरी है। उन्होंने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना और शुभकामनाएं देते हुए अपने पत्र को समाप्त किया। बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया हैं।


पूर्व पीएम के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, “हमारे पूर्व प्रधान मंत्री, डॉ मनमोहन सिंह जी के अच्छे स्वास्थ्य और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्य्क्ष राहुल गांधी ने भी मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

rahul gandhi pm modi

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से दी है। मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करके बताया है कि उनकी कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें हल्के लक्षण हैं। कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें। बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के चलते ही अपनी पश्चिम बंगाल की तमाम रैलियों को रद्द कर दिया था। वहीं राहुल के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)