गोवा में 1 फरवरी से कसीनो पर प्रतिबंध : मुख्यमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 30 जनवरी (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को कहा कि गोवा के लोगों का एक फरवरी से राज्य में चल रहे कसीनो में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। पणजी में संवाददाताओं से बातचीत में सावंत ने कहा कि राज्य बिक्री कर आयुक्त को गेमिंग कमशीन के रूप में नियुक्त किया जाएगा, जो कसीनो उद्योग के लिए नियम बनाएंगे और विनिमय करेंगे।

सावंत ने कहा, “बिक्री कर आयोग को 1 फरवरी को गेमिंग कमीशन के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इसी दिन से कसीनो में गोवा के लोगों के प्रवेश पर रोक होगा।”


सावंत ने कहा कि इस आशय की अधिसूचना गुरुवार देर या शुक्रवार को जारी की जाएगी।

सावंत ने यह भी कहा कि गेमिंग कमीशन के एक बार प्रभावी होने से कसीनो उद्योग को संचालित करने के लिए नियम व विनियम बनाने का अधिकार होगा। इसके साथ ही गोवा के निवासियों को कसीनो में प्रवेश करने व खेलने को रोका जा सकेगा।

सावंत ने कहा, “गेमिंग कमीशन नियमों व विनियमों का मसौदा तैयार करेगा।”


वर्तमान में छह अपतटीय कसीनो व नौ तटवर्ती कसीनो हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)