दिल्ली के शाहीनबाग में पोलिंग बूथ पर दिखी लंबी कतारें, पहली बार मतदान करने को लेकर उत्सुक दिखीं युवतियां

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली के शाहीनबाग में मतदान को लेकर उत्सुकता, पोलिंग बूथ पर दिखी लंबी कतारें

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में अबुल कलाम आजाद पोलिंग स्टेशन पर सुबह 8 बजे से पहले ही मतदाताओं की कतारे लगनी शुरू हो गईं, लोगों में मतदान करने को लेकर उत्सुकता देखी गई। यहां से बीजेपी के ब्रह्म सिंह, कांग्रेस के परवेज हाशमी और आम आदमी पार्टी से अमानतुल्लाह खान उम्मीदवार है।

मतदाताओं ने कहा की हम अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे और एक अच्छी सरकार को चुनेंगे हमें अपने इलाके में विकास चाहिए। हालांकि, सभी मतदाताओं के अलग-अलग विचार भी देखे गए। एक मतदाता ने कहा कि विरोध प्रदर्शन का मुद्दा भी खास है इस इलाके में और हम ये सब नहीं चाहते।



शाहीनबाग में रहने वाली वजिहा फातिहा जो की जमिया हमदर्द से बीएससी कार्डियोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं, उन्होंने कहा कि वही आए जो दिल्ली का विकास कर सके और हमारे लिये अच्छे काम कर सकें।

जोया भी शाहीनबाग में रहती है जो कि सर्वोदय कन्या विद्यालय में 12वीं की छात्र है। जोया ने कहा, “धर्म के आधार पर वोट नही मांगना चाहिए और न मैं धर्म के नाम पर वोट करूंगी, मुझे वो सरकार चाहिए जो विकास का ध्यान रखे और धर्म निरपेक्ष होकर हम लोगों को देखे।”

नशत जामिया में बीबीए की छात्रा हैं। उनका कहना है कि स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधा मिले, सुरक्षा मिले जहां रहते हैं,उस इलाके के लिए काम अच्छा करे। शाहीनबाग में हो रहे प्रदर्शन के बारे मे उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं।

दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। इस चुनावी मुकाबले में सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं। इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

दिल्ली में वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 1.25 लाख सुरक्षाकर्मी वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा मोर्चा संभाले हुए रहेंगे। वहीं, शाहीनबाग में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)