मैंने पुलिस के कई किरदार ठुकराए : अनुराग अरोड़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)| ‘दिल्ली क्राइम’ के अभिनेता अनुराग अरोड़ा ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में खाकी वर्दीवाले व्यक्ति का किरदार निभाया है। अब वह ‘एक दूजे के वास्ते 2’ में सेना के अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं ‘दिल्ली क्राइम’ में भी वह एक बार फिर से पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि उनका कहना है कि वह हर पुलिसवाले के किरदार को हां नहीं कहते हैं, कई को मना भी कर चुके हैं। इस बारे में अनुराग ने आईएएनएस से कहा, “हमारे इंडस्ट्री में टाइपकास्टिंग की एक धारणा है, इसलिए मेरा मानना है कि यह लोगों को एक सुरक्षा भी प्रदान करती है कि ‘यह व्यक्ति यह किरदार निभा सकता है’। वे यह खतरा मोल नहीं सकते कि ‘यह बंदा दूसरा रोल कर पाएगा या नहीं’। मैंने कई सारे पुलिस किरदारों के लिए मना किया, क्योंकि मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहता था।”

उन्होंने आगे कहा, “आखिरी फिल्म मैंने जो की थी, ‘कबीर सिंह’ वह अलग थी। आपने पहली बार पुलिस के दूसरे पहलू को देखा होगा। मैंने मोनोटोनी को तोड़ने की कोशिश की।”


वहीं अभिनेता जल्द ही ‘रूही आफ्जा’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव प्रमुख किरदार में हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)