‘खुले, पारदर्शी रवैये से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मजबूत करेगा चीन’

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 4 मार्च (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने बुधवार को पेइचिंग में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन कोविड-19 के फैलाव की स्थिति पर कड़ी नजर रखता है।

 चीन हमेशा खुले, पारदर्शी और जिम्मेदार रवैये से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मजबूत करता रहा है। विश्व के अनेक देशों में कोविड-19 के पुष्ट मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन देशों की मांग पर हाल में चीनी विदेश मंत्रालय ने चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के साथ रूस और यूरोपीय संघ आदि पक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की और महामारी के रोकथाम पर गहन रूप से विचार विमर्श किया।


चाओ लीच्येन ने कहा कि हमें एक साथ सूचना वायरस और राजनीतिक वायरस का विरोध करना चाहिए। कुछ मीडिया संस्थाओं ने बिना किसी सबूत के कोविड-19 वायरस को चीनी वायरस बताया, जो निहायत आपत्तिजनक है। कोविड-19 विश्व के विभिन्न देशों के सामने समान चुनौती है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हाथ मिलाकर इस का मुकाबला करना चाहिए।

ईरान की समस्या पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ ने कहा कि अमेरिका द्वारा एकतरफा तौर पर समझौते से हटना हालिया ईरानी न्यूक्लियर संकट का मूल कारण है। चीन संबंधित विभिन्न पक्षों के साथ घनिष्ट सहयोग करना चाहता है और ईरानी नाभिकीय समस्या के राजनीतिक समाधान को आगे बढ़ाना चाहता है।

(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)