बिहार: लॉकडाउन में शिक्षा मंत्री के PA को फिश पार्टी करना पड़ा भारी, अनुमंडलाधिकारी समेत 30 के खिलाफ केस दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: लॉकडाउन में शिक्षा मंत्री के PA को फिश पार्टी करना पड़ा भारी, अनुमंडलाधिकारी समेत 30 के खिलाफ केस दर्ज

कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। लोगों से सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करने के लिए कहा गया है और हर तरह के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। इस बीच बिहार के जहानाबाद में फिश पार्टी करने के आरोप में राज्य के शिक्षा मंत्री के स्टाफ पिंटू यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कड़ा रुख अपनाते हुए शिक्षा मंत्री के स्टाफ पिंटू यादव पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। उनके साथ-साथ मछली पार्टी में शामिल होने को लेकर जहानाबाद के एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

शिक्षा मंत्री के निजी सहायक पर मछली पार्टी का आरोप

जानकारी के मुताबिक, बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के निजी सहायक (PA) पिंटू यादव ने लॉकडाउन के दौरान जहानाबाद में अपने नए घर में मछली पार्टी का आयोजन किया। इसमें जहानाबाद के एसडीपीओ समेत कई अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए थे। अब इस मछली पार्टी को लेकर शिक्षा मंत्री के स्टाफ पिंटू यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर कार्रवाई शुरू हो गई है।


डीजीपी के आदेश पर कार्रवाई, 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शिक्षा मंत्री के स्टाफ पिंटू यादव और जहानाबाद के एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। मखदुमपुर के सीओ (सर्किल ऑफिसर) राजीव रंजन, बीडीओ (ब्लॉक डेवलेपमेंट ऑफिसर) अनिल मिस्त्री समेत करीब 25 से 30 लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है। शिक्षा मंत्री के स्टाफ पिंटू यादव को हिरासत में लेकर जहानाबाद के एसपी उनसे पूछताछ भी कर रहे हैं।

पूरे मामले में मखदुमपुर थाना कांड 129/19 के तहत सभी पर IPC की धारा 188, 269, 270 और 271 सेक्शन 51B, 56, 57 और आपदा एक्ट 2005 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। टेहटा थाना के एसएचओ बैरिस्टर पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 पहुंची

बिहार : कोरोना संकट से मुश्किल में घिरे पशुपालक

बिहार : बाहर फंसे लोगों पर सियासत, तेजस्वी, पीके ने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोला


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)