सुनील कुजूर बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव

  • Follow Newsd Hindi On  

रायपुर, 3 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार देर रात चार आईएएस अफसरों की पदस्थापना बदल दी। प्रदेश के मुख्य सचिव अजय सिंह को अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। प्रदेश के नए मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर होंगे। कुजूर 1986 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे इसके पूर्व कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव कृषि एवं प्रोद्योगिकी तथा अपर मुख्य सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के पद पर कार्यरत थे।

नए मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजुर ने गुरुवार को अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है।


राज्यपाल के आदेश से सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने यह आदेश जारी करते हुए 1988 बैच के आईएएस केडीपी राव को कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी के पद पर पदस्थ किया है। इसके पूर्व राव अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर के पद पर कार्यरत थे।

1989 बैच के आईएएस अमिताभ जैन को अपर मुख्य सचिव वित्त के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव वाणिज्यकर एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)