पीडब्ल्यूएल नीलामी में विनेश, बजरंग पर होंगी निगाहें

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)| प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के आगामी संस्करण के लिए शुक्रवार को होने वाले खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में वीनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें होंगी।

इस सीजन से एम योद्धा लीग में पदार्पण कर रही है। मध्यप्रदेश से पहली बार कोई टीम खेल की किसी लीग में हिस्सा ले रही है।


एम योद्धा के अलावा इस लीग में दिल्ली सुल्तांस, यूपी दंगल, हरियाणा हैम्मर्स, मुंबई मराठी, और एनसीआर पंजाब रॉयल्स सहित कुछ छह टीमें हैं।

लीग के चौथे सीजन के प्लेयर ड्राफ्ट में शामिल वीनेश और बजरंग सभी टीमों की प्राथमिकता होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस साल कुश्ती जगत में अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को नाम रोशन किया है।

वीनेश ने इसी साल आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों और इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले गए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। बजरंग भी पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग में इन दोनों खेलों में स्वर्ण पदक विजेता रहे थे। इसके अलावा बजरंग ने इस साल विश्व कुश्ती महासंघ की रैंकिंग में अपने भारवर्ग में पहला स्थान हासिल किया था। वह यह मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय थे।


इन दोनों के अलावा रियो ओलम्पिक-2016 की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और यूथ ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली पूजा ढांडा ड्राफ्ट में शामिल हैं?

लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 14 जनवरी से होगी जो 31 जनवरी तक चलेगी। विजेता टीम को 1.9 करोड़ रुपये दिए जाएंगे जबकि उपविजेता को 1.1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।

लीग के बीते तीन सीजनों में कई ओलम्पिक पदक विजेता और विश्व के नामचीन पहलवानों ने शिरकत की है।

ड्राफ्ट के लिए निकाले गए ड्रॉ में कुल 225 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लीग में एशिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका महाद्वीप के खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)