चीन संग अमेरिका का व्यापारिक रिश्ता अधिक सामान्य हो : कारोबारी

  • Follow Newsd Hindi On  

 वाशिंगटन, 6 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को लेकर चल रही बातचीत के बीच यूएस कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (सीटीए) के अध्यक्ष व सीईओ गैरी शैपिरो ने कहा कि वह चीन के साथ व्यापारिक रिश्ते को और अधिक सामान्य बनाने की आकांक्षा रखते हैं।

 उन्होंने कहा कि आयात शुल्क समस्याओं के समाधान का उचित तरीका नहीं है। लॉस वेगास में मंगलवार से शुक्रवार के बीच होने जा रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस)-2019 से पहले शैपिरो ने समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “अमेरिकी प्रौद्योगिकी उद्योग और अमेरिकी उपभोक्ताओं को चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क की कीमत चुकानी पड़ रही है। वे हम महीने एक अरब डॉलर की कीमत चुका रहे हैं।” शैपिरो ने अक्टूबर 2018 और अक्टूबर 2017 के बीच के आंकड़ों की तुलना पेश करते हुए यह बात कही।


शैपिरो ने कहा कि अमेरिकी कंपनियों को पता है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक रिश्तों में बदलाव की जरूरत नहीं है और उनका मानना है कि इससे निपटने के और भी तरीके हैं। उन्होंने इसके लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय व्यापारिक करार को एक जरिया बताया।

शैपिरो चीनी वस्तुओं पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने के विरोध में बोलते रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसले पर चल रही बातचीत में प्रगति की आशा रखते हैं, जिसमें वर्तमान आयात शुल्क को समाप्त होने और कोई नया व्यापार कर किसी वस्तु पर लगाने की उम्मीद करते हैं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)