आटे के पैकेट में नोट डालकर बांटने का किया गया था दावा, आमिर खान ने बताया वायरल वीडियो का सच

  • Follow Newsd Hindi On  
आटे के पैकेट में नोट डालकर बांटने का किया गया था दावा, आमिर खान ने बताया वायरल वीडियो का सच

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन की वजह से काम-धंधे ठप हैं और मेहनतकश कामगारों को खाने के लाले पड़ रहे हैं। ऐसे में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए फिल्मी सितारों से लेकर तमाम लोग आगे आये हैं। सलमान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन से लेकर छोटे-बड़े सभी कलाकारों ने किसी ना किसी रूप में बेसहारा लोगों की मदद की है। कुछ दिन पहले आमिर खान के नाम पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि आटे के बैग्स में नोट रखकर लोगों को दिये जा रहे हैं। अब आमिर खान ने इस वीडियो की सच्चाई से पर्दा उठाया है।

अब आमिर ने ट्वीट करके इस वीडियो को फेक बताया है। आमिर ने लिखा, “दोस्तों, आटे के थैले में पैसे रखने वाला व्यक्ति मैं नहीं हूं। या तो यह पूरी तरह फ़र्ज़ी स्टोरी है या फिर रॉबिनहुड अपना नाम उजागर नहीं करना चाहता होगा। सुरक्षित रहिए।”



बता दें कि यह वीडियो टिकटॉक पर बनाया गया था। इस वीडियो में दिखाया गया था कि आमिर खान ने ट्रकभर कर गेहूं का आटा भेजा है। वीडियो में दावा किया गया कि ट्रक 23 अप्रैल को दिल्ली में गरीबों के बीच पहुंचा था। कुछ लोगों ने पैकेट लेने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि एक किलो आटे से क्या होगा, मगर जिन्होंने घर जाकर पैकेट खोला तो हैरान रह गये। हर पैकेट से 15000 रुपये नकद निकला।

उल्लेखनीय है कि आमिर खान ने लॉकडाउन के दौरान पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष, फिल्म वर्कर्स एसोसिएशन और कुछ एनजीओ को दान दिया था। हालांकि उन्होंने कहीं भी सोशल मीडिया में इसका प्रचार नहीं किया था। बाद में आमिर के करीबी सूत्रों से पता चला था कि वह अपनी निर्माणाधीन फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ में काम करने वाले डेली वेज वर्कर्स की मदद करने के लिए भी आर्थिक सहयोग किया है ताकि लॉकडाउन के दौरान शूटिंग ना होने पर उनके सामने किसी तरह का संकट ना खड़ा हो। हालांकि, आमिर ने दान की गयी राशि का खुलासा नहीं किया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)