Assam HSLC Result 2020: असम बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
MPBSE 12th Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड कल इस समय जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देख सकेंगे

Assam board HSLC Result 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम ने 10वीं एचएसएलसी और एएचएम का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। ये नतीजे सुबह 9 बजे जारी किए जाने थे लेकिन बोर्ड ने रिजल्ट 20 मिनट पहले ही घोषित कर दिए।

परीक्षा का रिजल्ट का लिंक 8.40 पर बोर्ड की वेबसाइट पर दिखने लगा। रिजल्ट देखने के लिए results.sebaonline.org , resultsassam.nic.in और assamresult.in पर विजिट कर सकते है। इस वर्ष असम बोर्ड से 10वीं की परीक्षा करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी।


एचएसएलसी और एएचएम दोनों का रिजल्ट अलग अलग जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी माह में ही संपन्न हो गई थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से नतीजे आने में देरी हुई।

इस साल असम बोर्ड पहले डिजिटल मार्कशीट जारी करेगा। इसी डिजिटल मार्कशीट के आधार पर 11वीं कक्षा में दाखिला मिल जाएगा। मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी बाद में दी जाएगी। स्टूडेंट्स अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

पिछले साल असम बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 60.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। जिसमें मेघाश्री बोरा ने 594 मार्क्स के साथ टॉप किया था। वहीं, असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) 12वीं का रिजल्ट 25 जून को जारी करेगी।


ऐसे करें SEBA Assam Board HSLC 10th Result 2020 चेक

results.sebaonline.org , resultsassam.nic.in और assamresult.in

ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट पर जाएं।

असम कक्षा 10 वीं / HSLC रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

आपका असम कक्षा 10 वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)