कोरोना की चपेट में आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सम्पर्क में आए लोगों को जांच कराने की दी हिदायत

  • Follow Newsd Hindi On  
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Corona positive

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan ) कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद दी। इस जानकारी के साथ ही राजधानी भोपाल में में माहौल बदल गया है। शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट आज ही पॉजिटिव आई है। 2 दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में उपस्थित मंत्री की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।


शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा, मैं COVID-19 की सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारनटीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है। मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, COVID-19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।

एमपी की राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन 200 से ज्यादा (221) पॉजिटिव पाए गए हैं। भोपाल में त्राहिमाम की स्थिति आ गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि चिरायु अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका जिनका वीडियो (कोरोनावायरस से कैसे बचें) सोशल मीडिया पर देशभर में वायरल हुआ था, के परिवार के चार सदस्य कोरोनावायरस मिले हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)