वोट देने के लिए ब्रिटेन की महिला सांसद ने आगे बढ़वाई प्रसव की तारीख

  • Follow Newsd Hindi On  
वोट देने के लिए ब्रिटेन की महिला सांसद ने आगे बढ़वाई प्रसव की तारीख

यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए प्रस्तावित ऐतिहासिक मतदान में वोट डालने के लिए बांग्लादेश मूल की ब्रिटेन की 36 वर्षीय सांसद ने अपनी बच्चे देने की तारीख आगे बढ़ावा दी है। इस महिला का नाम ट्यूलिप सिद्दिक है जो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भांजी है और खुद भी लेबर पार्टी की सांसद हैं।

डॉक्टरों ने सोमवार या मंगलवार को उन्हें सिजेरियन प्रसव की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इस प्रक्रिया को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है ताकि वह हाउस ऑफ कॉमन्स में मंगलवार को ब्रेक्जिट समझौते के लिए होने वाले मतदान में वोट डाल सकें।


ट्यूलिप सिद्दिक ने बताया कि ‘यह उनका दूसरा बच्चा है।पहले प्रसव के दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।’ उन्हें अपने दूसरे बच्चे को सिजेरियन प्रक्रिया से चार फरवरी को जन्म देना था लेकिन गर्भावस्था के दौरान मधुमेह रोग होने की वजह से उन्हें डॉक्टरों ने प्रसव की तारीख को इस सोमवार और मंगलवार को तय करने को कहा था।

मंगलवार को ब्रेक्जिट के लिए ऐतिहासिक मतदान होना है, इसी के लिए उन्होंने लंदन के रॉयल फ्री अस्पताल के डॉक्टरों से बात की और वह तारीख को आगे बढ़ाने पर सहमत हो गए।

मंगलवार को होने वाले इस समझौते के खारिज होने को लेकर सभी पक्ष चिंतित हैं। ब्रेक्जिट से निकलने के लिये 29 मार्च की तारीख निर्धारित की गयी है, इसमें दो महीने बचे हैं। यदि ब्रिटिश संसद में यह प्रस्ताव पारित नहीं होता है तो ब्रिटेन की यूरोपीय संघ छोड़ने की योजना मुश्किल में आ सकती है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)