UPSC CDS Exam-II 2019 Result: सीडीएस परीक्षा 2019 के फाइनल नतीजे जारी, upsc.gov.in पर करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
Final results of CDS exam 2019 release check here

UPSC CDS Exam-II 2019 Result: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 (सीडीएस) के पेपर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

मेरिट लिस्ट में 196 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए  चुना गया है। कंबाइड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 (सीडीएस) के पेपर 2 के नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के नीचे पीडीएफ में चेक किए जा सकते हैं। यहां पास हुए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट में पूरी विस्तृत जानकारी के साथ रोल नंबर भी दिए गए हैं।


नीचे दिए गए लिंक पर जाकर चेक करें मेरिट लिस्ट

मेरिट लिस्ट 

इस मेरिट लिस्ट में एसएसबी (SSB) द्वारा इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA, Dehradun) के 149वें कोर्स में एडमिशन के लिए हुए इंटरव्यू, इंडियन नेवल एकेडमी (INA) और इंडियन एयरफोर्स एकेडमी (IAFA) ट्रेनिंग कोर्स के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम हैं।


आपको बता दें कि सीडीएस के पहले चरण की परीक्षा का आयोजन सितंबर 2019 में किया गया था। यूपीएससी ने बताया है कि ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी द्वारा फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी यूपीएससी की वेबसाइट पर अपना स्कोरकार्ड भी देख सकेंगे।

यूपीएससी सीडीएस -2 परीक्षा में फाइनल रूप से  भारतीय सेना अकादमी के लिए 100, भारतीय नौसेना के लिए 45 और भारतीय वायु सेना के लिए 32  कैंडिडेट्स सफल घोषित किये गए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से थल सेना, वायु सेना और नौसेना में ऑफिसर नियुक्त किए जाते हैं।चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए संबंधित अकादमियों में भेजा जाता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)