Kiccha Sudeep Birthday: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद एक्टिंग की दुनिया में सुदीप ने जमाया अपना सिक्का, जानिए उनसे जुड़ी और भी कई रोचक बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
Know many interesting things related to the life of actor Kicha Sudeep

Kiccha Sudeep Birthday: किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) साउथ सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर में शुमार किए जाते हैं। सुदीप रीजनल भाषाओं के अलावा बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा बन चुके हैं। सुदी ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के बीच अच्छी खासी जान-पहचान बना ली है। यहीं वजह है कि बॉलीवुड फिल्मों में भी दर्शक उन्हें पसंद करने लगे है।

फिल्म निर्देशक, अभिनेता और निर्माता किच्चा सुदीप का 2 सितंबर को जन्मदिन है। सुदीप का जन्म साल 1973 में कर्नाटक के शिमोगा जिले में हुआ था। साल 2019 में वे सलमान खान के अपोजिट दबंग 3 में नजर आए। एक्टर ने मुंबई के रोशन तनेजा एक्टिंग ऑफ स्कूल से अभिनय सीखा. पहले सुदीप काफी शर्मीले स्वभाव के थे।


सुदीप ने दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (mechanical Engineering) की पढ़ाई की है। वह बेहतरीन क्रिकेट (Cricket) खिलाड़ी भी हैं। सुदीप एक विश्वविद्यालय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं। जहां उनके क्रिकेटिंग स्किल्स से लोग खूब प्रभावित थे।

एक्टिंग के गुर सीखने के बाद उनकी पर्सनालिटी में काफी बदलाव हुआ। किच्चा सुदीप ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया। एक दौर ऐसा भी था जब उन्होंने बड़ी मुश्किल से भी गुजर-बसर किया। संघर्ष के दिनों में सुदीप के पास गुजारा करने के लिए सिर्फ 500 रुपये ही हुआ करते थे और फिल्मों से उनका और उनके परिवार का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था।

ऐसे में अकेले अपने दम पर इस कामयाबी को हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और वो अपनी जिद पर अड़े रहे, आखिरकार उन्होंने अपने उस सपने को सच कर ही लिया जिसका ख्वाब वो कई वर्षों से देख रहे थे। आपको बता दें कि सुदीप को फिल्मों और संगीत में गहरी रुचि थी।


साल 1999 में स्पर्श फिल्म से सुदीप ने अपने करियर की शुरुआत की, मगर उन्हें बड़ा ब्रेकथ्रू मिला फिल्म हुच्चा से। फिल्म निर्देशक सुनील कुमार देसाई का सुदीप के करियर में बड़ा योगदान रहा। उन्होंने ही शरुआत में सुदीप को फिल्में दीं। करियर के शुरुआती समय में किच्चा सुदीप ने सिर्फ कन्नड़ सिनेमा में काम किया।

सुदीप की पहली हिंदी फिल्म का नाम फूंक था। इस फिल्म का निर्देशन रामगोपाल वर्मा ने किया था। इसके बाद दोनों ने रण, फूंक 2, रक्त चरित्र और रक्त चरित्र 2 फिल्म में साथ काम किया। लेकिन बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पहचान किच्चा सुदीप को तब मिली जब सलमान खान के साथ उन्हें बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला।

वे फिल्म दबंग 3 में सलमान खान से दो-दो हाथ करते नजर आए। फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। किच्चा सुदीप ने अपने अभिनय और मेहनत के दमपर लोगों का दिल जीता है। कुछ खबरों के मुताबिक दंबग 3 जैसे बड़े प्रोजेक्ट के बाद उनके पास कई और बड़ी फिल्म आई है जिनमें वो अपना दम एक्टिंग का दम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)