दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 3.12 करोड़ के पार : जॉन्स हॉपकिन्स

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना से युवक की मौत पर परिवार में रातभर रहा मातम, सुबह जिंदा निकला बेटा

दुनियाभर में कोरोनावायरसके कुल मामलों की संख्या 3.12 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 963,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार तक, कुल मामलों की संख्या 31,201,975 रही जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 963,068 हो गई।


सीएसएसई के अनुसार, 6,833,931 मामलों और 199,815 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में शीर्ष पर बना हुआ है।

भारत कोरोना मामलों में 5,487,580 मामले के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 87,882 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना के अधिकतम मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील (4,544,629), रूस (1,105,048), पेरू (768,895), कोलंबिया (765,076), मेक्सिको (700,580), स्पेन (671,468), दक्षिण अफ्रीका (661,936), अर्जेटीना (640,147), फ्रांस (496,851), चिली (447,468), ईरान (425,481), ब्रिटेन (401,122), बांग्लादेश (350,621), सऊदी अरब (330,246) और इराक (322,856) हैं।


वर्तमान में कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। देश में 136,895 लोगों की इससे मौते हो चुकी है।

10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (73,697), ब्रिटेन (41,877), इटली (35,724), पेरू (31,369), फ्रांस (31,346), स्पेन (30,663), ईरान (24,478), कोलंबिया (24,208), रूस (19,420), दक्षिण अफ्रीका (15,992), अर्जेटीना (13,482), चिली (12,298) और इक्वाडोर (11,095) हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)