IPL 2020 CSK vs DC: धोनी के दिग्गजों और अय्यर के धुरधंरों में किसके हाथ लगेगी बाजी, मैच से पहले यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

  • Follow Newsd Hindi On  
आईपीएल-13 : बल्लेबाजी क्रम में सुधार चाहेंगी चेन्नई, दिल्ली

IPL 2020 CSK vs DC: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। एक ओर जहां धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम ने टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। वहीं युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स भी पंजाब के खिलाफ पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने तीसरे मुकाबले से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद के बैटिंग ऑर्डर पर विचार करना चाहेंगे। दरअसल शारजाह की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। ऐसे में पिछले मैच की हार के बाद दिल्ली के खिलाफ धोनी की टीम जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी।


पिछले मैच में धोनी की टीम के स्पिनरों ने खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे मेंं धोनी पीयूष चावला की जगह करण शर्मा को टीम में जगह दे सकते हैं। अभी तक मुरली विजय, केदार जाधव और खुद कप्तान धोनी बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। दिल्ली के खिलाफ चेन्नई के बल्लेबाज अपनी फॉर्म को हासिल करने की भरपूर कोशिश करेंगे।

राजस्थान के खिलाफ धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने सैम करन, जाधव और रुतुराज गायकवाड़ को खुद से पहले बल्लेबाजी से भेजा लेकिन यह रणनीति कामयाब नहीं हो सकी। जिस वजह से पिछले मैच में फाफ डु प्लेसिस पर कम समय में काफी ज्यादा रन बनाने का दबाव बढ़ गया था।

हालांकि धोनी ने मैच के आखिरी में कुछ बढ़िया हाथ दिखाए। लेकिन अब ये साफ दिखने लगा कि उनकी बल्लेबाजी में पहले जैसी आक्रामकता नहीं रही। धोनी तेज गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से नहीं खेल पाए और जब मध्यम गति के गेंदबाज टॉम करन गेंदबाजी करने उतरे तो ही धोनी आक्रामक हो सके। और वह भी मैच में तब हुआ जब मुकाबला ही खत्म हो चुका था।


दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआती मैच में जीत से उसके खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है, वहीं अश्विन के कंधे की चोट के कारण अनुपस्थित होने की संभावना से उन्हें अपने गेंदबाजी लाइन अप में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है। अगर अश्विन नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह अमित मिश्रा को टीम में जगह दी जा सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स का संभावित प्लेइंग XI

शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन, रुतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, करण शर्मा, दीपक चाहर, लुंगी एंगिडी।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI-

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इनरिच नॉर्टजे, मोहित शर्मा, कगीसो रबाडा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)