भारत में कोराना वायरस (Covid-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है । ‘शूटर दादी’ के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) भी अब इस वायरस की चपेट में आ गई हैं । उनका निधन हो गया । कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गई थी । शूटर दादी चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) 89 साल की थीं । वह उत्तर प्रदेश के बागपत में परिवार समेत रहती थीं । जब शूटर दादी चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) को कोरोना हुआ था तो उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की बात बताई थी ।
शूटर दादी चंद्रो तोमर का निधन, कुछ दिन पहले हो गई थी कोरोना संक्रमित
