चीन की 7वीं देशव्यापी जनगणना में राष्ट्रपति की भागीदारी

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)। चीन में 7वीं देशव्यापी जनगणना की जा रही है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2 नवम्बर को पेइचिंग में जनगणना के पंजीकरण में भाग लिया।

इस बार इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण से जनगणना की जा रही है। शी चिनफिंग ने संबंधित मांग के अनुसार पंजीकरण किया और गणनाकारों के सवालों के जवाब दिये। गणनाकार ने उनकी सूचना को टेबलेट में दर्ज किया। इसके बाद, शी चिनफिंग ने सूचना देने वाली जगह पर अपना हस्ताक्षर किया।


पंजीकरण करने के बाद शी चिनफिंग ने दो गणनाकारों से मौजूदा देशव्यापी जनगणना की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने इन दोनों समेत 70 लाख गणनाकारों को हार्दिक अभिवादन दिया।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि जनकार्य और जनगणना बहुत महत्वपूर्ण है। चीन विश्व में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है, जन मुद्दा हमेशा एक व्यापक और सामरिक मुद्दा रहा है। 10 साल में एक बार जनगणना की जाती है। मौजूदा जनगणना वर्ष 1949 में नए चीन की स्थापना के बाद से लेकर अब तक पिछले 71 सालों में 7वीं जनगणना है। पिछली 6 बार की जनगणनाओं से जनसंख्या के बारे में बड़ी मात्रा में विस्तृत जानकारी हासिल हुई, जिससे पार्टी और देश के आर्थिक सामाजिक विकास नीति तथा जन नीति को बनाने में अहम भूमिका निभाई गई। 7वीं जनगणना नए काल में राष्ट्रीय स्थिति और शक्ति के बारे में आयोजित एक और महत्वपूर्ण सर्वेक्षण है, जो पार्टी और देश के कार्यों में एक महत्वपूर्ण बात है।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि इधर के सालों में चीन में जन विकास में बड़ा परिवर्तन आया है। जनसंख्या के बढ़ने का दबाव और जनसांख्यिकीय परिवर्तनों द्वारा पैदा हुईं चुनौतियों का सामना किया जा रहा है। जनगणना के जरिए देश में जनसंख्या, जन-संरचना और जन-वितरण की स्थिति स्पष्ट की जाएगी, जन परिवर्तन की विशेषता के अनुसार जन विकास रणनीति और नीतिगत व्यवस्था को संपूर्ण करने, आर्थिक सामाजिक विकास परियोजना को बनाने, उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए सटीक सांख्यिकीय जानकारी वाली सहायता प्रदान की जाएगी।


बता दें कि चीन में हर दशक में एक बार देशव्यापी जनगणना होती है। 7वीं जनगणना 1 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक जारी है। अप्रैल 2021 में संबंधित प्रमुख आंकड़ों को सार्वजनिक किया जाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)