बेंगलुरू के आरआर नगर सीट पर भाजपा के मुनिरत्न जीत की दहलीज पर

  • Follow Newsd Hindi On  

कुल 25 राउंड में से 23 राउंड की गिनती पूरी होने के साथ, मुनिरत्न ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार एच. कुसुमा के 65,501 वोटों की तुलना में 1,18,981 वोट प्राप्त कर लिए हैं।


महज दो राउंड की मतगणना ही शेष बची हुई है और भाजपा नेता की बढ़त ज्यादा है, इसलिए पार्टी ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। जनता दल (एस) के उम्मीदवार वी. कृष्ण मूर्ति को अभी तक 10,000 से भी कम वोट मिल पाए हैं।

अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुनिरत्न ने मतगणना केंद्र के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्रे पास अपने मतदाताओं का आभार जताने के लिए शब्द भी नहीं है।

उन्होंने कहा, मेरे लिए मतदाता भगवान से कम नहीं हैं। मैं अपने मतदाताओं की मदद करने के लिए और भी कड़ी मेहनत करूंगा, जिन्होंने इस हद तक मुझ पर विश्वास किया है।


मुनिरत्न ने कहा कि उनके पहले चुनावों में मतदाताओं ने उन्हें 2013 में 17,000 वोटों की बढ़त दी थी और 2018 में उन्होंने उन्हें 26,000 की बढ़त दी थी। अब मतदाताओं ने उन्हें 50,000 से अधिक वोटों की बढ़त दी है।

उन्होंने संभावित जीत के जश्न के दौरान कहा, मैं सात बार जन्म लेकर भी उनका आभार नहीं चुका सकता।

–आईएएनएस

एकेके-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)