अपने उद्देश्य को पाने में सफल रहा समझो भारतवासी : निर्माता

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। कोरोना महामारी के बीच लोगों को हर जगह और हमेशा मास्क पहने रहने के संदेश के साथ निर्मित म्यूजिक वीडियो समझो भारतवासी के निर्माताओं का कहना है कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा समर्थित यह वीडियो अपने उद्देश्य को पाने में सफल रहा है।

डेविड एंड गोलियथ फिल्म्स का यह म्यूजिक वीडियो भारत के लोगों को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। वीडियो के माध्यम से भारतवासियों को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया गया है और यही कारण है कि इसके रिलीज से अब तक 12 लाख के करीब लोग इसे देख चुके हैं।


वीडियो भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा समर्थित है। इसमें जो संदेश है, उसके मुताबिक समझो भारतवासी म्यूजिक वीडियो हमें बाजार में, कार्यालय में, बस में, पार्टी में, ढाबे पर सुरक्षित रहने का आग्रह करता है। वीडियो में यह बताया गया है कि अगर सावधानी नहीं बरती जाए तो नहीं हैं, तो लोग वायरस को परिवार या दोस्तों तक प्रसारित कर सकते हैं।

त्रिदेव चौधरी और अनुषा विश्वनाथन अभिनीत म्यूजिक वीडियो, समझो भारतवासी लाल भाटिया द्वारा परिकल्पित और रचनात्मक रूप से निर्मित तथा इमरान जकी द्वारा निर्मित है।

वीडियो का संगीत बिक्रम घोष ने तैयार किया है और और विक्रम घोष, ईमान चक्रवर्ती, उज्जैनी मुखर्जी तथा सोवन गांगुली ने इसमे अपनी आवाज दी है। गाने एमके सिंह ने लिखे हैं। वीडियो की कहानी, स्क्रिप्ट और निर्देशन जोयदीप सेन द्वारा तैयार किया गया है।


बैंकर से लेखक, बिजनस मैन से फिल्म निर्माता बने लाल भाटिया अब सामाजिक सरोकारों से जुड़कर अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं। इन सबके अलावा भाटिया बुटीक वाइन, ऑलिव्स, ऑलिव ऑयल के निर्माता हैं। केवल इन्विटेशन द्वारा बेचे जाने वाली वाइन, जैतून और जैतून का तेल डेविड और गोलियथ के नाम से मार्केट किया जाता है और सिसिली (इटली) में उत्पादित किया जाता है।

अपनी पुस्तक इंडिकटिंग गोलियथ की वजह से काफी लोकप्रिय हुए लाल जानते हैं कि किस तरह अवसर को बढ़ाया जा सकता है और मुसीबत को अवसर में बदला जा सकता है। यही कारण है कि वह सामाजिक सरोकारों से जुड़ा वीडियो समझो भारतवासी लेकर आए।

—आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)