हिमाचल में 31 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

शिमला, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में 31 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।


महानिदेशक संजय कुंडू ने पुलिस कर्मियों से अनावश्यक गतिविधियों से परहेज करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की सलाह दी है।

उन्होंने पुलिस से कहा है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि जनता कोविड-19 के मानकों का सही से पालन कर रही है और साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है।

हिमाचल के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 2 दिसंबर तक राज्य में 41,860 लोग कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।


राज्य में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 7,813 है और अब तक 667 मरीजों की मौत हो गई है।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)