मायावती का राहुल गांधी पर हमला- न्यूनतम आय गारंटी का ऐलान कहीं ‘गरीबी हटाओ’ की तरह झूठा तो नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
मायावती का राहुल गांधी पर हमला- न्यूनतम आय गारंटी का ऐलान कहीं ‘गरीबी हटाओ’ की तरह झूठा तो नहीं

उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखने के बाद अब मायावती ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया है। बीजेपी पर पहले से हमलावर रहीं मायावती ने पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने राहुल गांधी से पूछा है कि उनका ‘न्यूनतम आय गारंटी’ का ऐलान कहीं ‘गरीबी हटाओ’ नारे की तरह नकली तो नहीं है।

गौरतलब है कि गरीबी हटाओ का नारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया था जिसके दम पर वह चुनाव जीत प्रधानमंत्री बनी थीं। हालांकि उन्होंने साथ में मोदी सरकार के कालेधन की वापसी, 15 लाख रुपये देने और अच्छे दिन से भी जोड़ा। मायावती ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी  ने साबित किया है कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।


राहुल ने किया है न्यूनतम आय गारंटी का वादा

दरअसल छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि केंद्र में सत्ता आने पर वह गरीबों को ‘न्यूनतम आय की गारंटी’ देने वाली योजना को लागू करेंगे। अटल नगर में किसान आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था,  ‘हमने निर्णय ले लिया है कि हिंदुस्तान के हर गरीब व्यक्ति को 2019 के बाद कांग्रेस पार्टी वाली सरकार न्यूनतम आमदनी देगी।’

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के हर गरीब व्यक्ति के बैंक एकाउंट में हिंदुस्तान की सरकार न्यूनतम आमदनी देने जा रही है। इसका मतलब है कि हिंदुस्तान में कोई भूखा नहीं रहेगा और न कोई गरीब रहेगा। गांधी ने कहा कि हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं. एक हिंदुस्तान होगा और उस हिंदुस्तान में हर गरीब व्यक्ति को न्यूनतम आमदनी देने का काम कांग्रेस पार्टी की सरकार करेगी। यह काम आज तक दुनिया की किसी भी सरकार ने नहीं किया है। यह काम दुनिया में सबसे पहले हिंदुस्तान की 2019 के बाद कांग्रेस वाली सरकार करने जा रही है।


राहुल पर हमलावर मायावती

ऐसा लग रहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती राहुल गांधी को बख्शने के मूड में नही हैं। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस का कोर वोटबैंक SC/ST और सवर्णों में  ब्राह्मण ही हुआ करते थे। मौजूदा राजनीति में मायवती का भी वोटबैंक SC/ST हैं और ब्राह्मण को भी वह लुभा चुकी हैं। कुल मिलाकर आज के बयान के बाद तय है कि मायावती ने राहुल गांधी को एक तरह से चेता दिया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)