आंध्र में कोरोना के अब तक 8.78 लाख मामले, सक्रिय मामलों में गिरावट

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमण के सक्रिय मामले सोमवार को 4 हजार से नीचे यानी 3,992 तक आ गए। 214 नए मामले आए और 422 मरीज डिस्चार्ज किए गए।

चित्तूर में पिछले 24 घंटों में 46 मामले, इसके बाद कृष्णा (23), गुंटूर (21), विशाखापट्टनम (20), प्रकाशम (19), पूर्वी गोदावरी (18), अनंतपुर (17), कडप्पा (11), स्रिकाकुलम (10), नेल्लोर (9), कुरनूल और पश्चिम गोदावरी (8 प्रत्येक) और विजियानगरम (4)।


214 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8.78 लाख हो गई है। पूर्वी गोदावरी जिले में सबसे ज्यादा 1.23 लाख मामले देखने को मिले हैं।

आंध्र प्रदेश में संक्रमण दर घटकर 7.78 प्रतिशत रह गई, जो अभी भी राष्ट्रीय औसत 6.20 प्रतिशत से अधिक है।

इस बीच, पिछले 24 घंटों में दो और मरीज वायरस का शिकार हो गए, जिससे राज्य में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 7,878 हो गई।


40,295 और परीक्षणों के साथ, आंध्र प्रदेश में कोविड परीक्षणों की कुल संख्या 1.13 करोड़ को पार कर गई।

–आईएएनएस

एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)