World Hindi Day 2021 Wishes: इन खूबसूरत संदेशों से दें विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार WhatsApp संदेश

  • Follow Newsd Hindi On  

World Hindi Day 2021: हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Prime Minister Manmohan Singh) ने की थी। इसका मकसद दुनियाभर में हिंदी (Hindi)  का प्रचार प्रसार करना और इसे अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में स्थापित करना है। इस दिन दूसरे देशों में स्थित भारतीय दूतावासों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है। यहां बताना जरूरी है कि विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) और हिंदी दिवस अलग-अलग हैं। विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है, जबकि भारत में हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है।

यह दिवस हिंदी प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है, ऐसे में अपनों को इस दिवस की बधाई जरूर दें. इस खास अवसर पर आप इन शानदार मैसेजेस, कोट्स के जरिए सबको विश्व हिंदी दिवस की बधाई दे सकते हैं।


निज भाषा का नहीं जिसे गर्व
क्या प्रेम देश से होगा उसे?
वही वीर देश का प्यारा है
हिंदी जिसका नारा है
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

भारत मां के बाल पर सजी स्वर्णिम बिंदु हूं
मैं भारत माता की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं.
विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि में मर मिटने की भक्ति है.
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई!


हिन्दी पढ़ना और पढ़ाना हमारा कर्तव्य है
उसे हम सबको अपनाना है.
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई!

हिन्दी की एक निश्चित धारा है,
निश्चित संस्कार है.
विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई!

हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा …
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी…
हिंदी की सुरीली वाणी…
हमें लगे हर पल प्यारी…
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं। 

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं, हमारी पहचान भी है।
तो आइए हिंदी बोलें, हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।

विविधताओं से भरे इस देश में
लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी
हिंदी मातृभाषा हमारी है।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।

हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है हिंदी।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।

कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए,
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं। 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)